Ad

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बिहार में महंगाई के लिए सीएम नितीश के सर ठीकरा फोड़ा

[पटना,बिहार ]अरुण जेटली ने बिहार में महंगाई के लिए के सीएम नितीश कुमार के सर ठीकरा फोड़ा
पटना में प्रेस कांफ्रेंस में वित्तमंत्री ने दाल की बढ़ती हुई कीमतों के लिए बिहार के सी एम नितीश कुमार को दोषी ठहराया
उन्होंने बताया के १२ प्रदेशों में कार्यवाही की गई तो जमाखोरी की गई ५० हजार क़्वींटल दाल बरामद हुई लेकिन नितीश कुमार ने अपने राज्य में ऎसी कोई कार्यवाही नही की |उन्होंने बताया के यूं तो देश में ही दालों का उत्पादन खपत से कम होता है लेकिन विदेशों में भी दालों का उत्पादन कम हुआ है इसके बावजूद यथासम्भव विदेशों से मंगाई जा रही हैं |देश में कालाबाजारी की रोकथाम के लिए छापे मारी भी हो रहे हैं |१२ प्रदेशों में यह कार्यवाह हो रही है जिसके सकारात्मक परिणाम भी आने शुरू हो गए हैंदुर्भग्य वष नितीश कुमार ने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया इसका कारण तो उन्ही से पूछा जाना चाहिए