Ad

बैंक एटीएम से बैंकिंग ट्रांजेक्शन आज,१नवंबर,से हुई महंगी

[नई दिल्ली ]एटीएम के माध्यम से बैंकिंग ट्रांज़ैक्शन आज से महंगी हो गई|
बार-बार पैसे या मिनी स्टेटमेंट आदि निकालना आज १ नवंबर से महंगा हो गया |बेशक ऐ टी एम की दशा सुधरी हो या ना सुधरी हो मगर ऐ टी एम महंगा कर जरूर दिया गया है|
केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार अपने बैंक के ऐ टी एम से केवल पांच बार और किसी दूसरे बैंक के ऐ टी एम से केवल तीन बार ही निशुल्क पैसा या स्टेटमेंट निकाला जा सकेगा इससे पूर्व यह सुविधा पांच बार निकासी तक उपलब्ध थी |इससे ज्यादा प्रत्येक निकासी पर खाताधारकों को 20 /=का दंड स्वरुप शुल्क देना होगा।
दिल्ली+मुंबई+कोलकाता+चेन्नई+बेंगलुरु+हैदराबाद में आज १ नवम्बर से यह निर्देश लागू हो जाएंगे।मार्च 2014 के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बैंक के डेढ़ लाख से अधिक एटीएम हैं।
शेष भारत में एटीएम इस्तेमाल करने के नियम पहले की तरह ही रहेंगे ।