Ad

‘राजू’ ने कर्ज के बोझ से झुकती जा रही ‘एयर इंडिया’ की कमर सीधा करने का वायदा किया

[नई दिल्ली]’राजू’ ने कर्ज के बोझ से झुकती जा रही ‘एयर इंडिया’ की कमर सीधा करने का वायदा किया
नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अपने सफ़ेद हाथी ‘एयर इंडिया’ की समीक्षा की
मंत्री ने कर्ज के बोझ से लगातार झुकती जा रही एयर इंडिया की कमर को सीधा करने के लिए वादा किया कि उनका मंत्रालय सभी मांगों पर गौर करेगा और संभव सहायता प्रदान करेगा।
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राजू ने एयर इंडिया के कामकाज की समीक्षा करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया।
एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने प्रेजेंटेशन में समझाया कि हाल ही में एयरलाइन को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में किन कठिन चुनौतियों सामना करना पड़ रहा था और उससे निपटने के लिए एयरलाइन ने क्या कदम उठाए।
एयर इंडिया के प्रदर्शन और विभिन्न मापदंडों के सुधार के लिए रणनीति पर भी विचार किया गया।
मिनिस्टर ने एयर इंडिया द्वारा मुद्रीकरण की स्थिति और बाधाओं की भी समीक्षा की।
उन्होंने नागपुर और हैदराबाद में उन्नत विमानों के लिए एमआरओ के संचालन के बारे में जानकारी मांगी।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने एयर इंडिया के अधिकारियों का आह्वान करते हुए एयरलाइन में दक्षता लाने हेतु प्रयास करने को भी कहा।