Ad

भाजपा को पता ही नहीं कि मेरठ में दशकों पूर्व से ड्राईपोर्ट सैंक्शंड है

[मेरठ]भाजपा को पता ही नहीं कि मेरठ में दशकों पूर्व से ड्राईपोर्ट सैंक्शंड है|
दशकों पूर्व जिलाधिकारी [आई ऐ एस] दीपक सिंघल [प्रिंसिपल सेक्रेटरी] के प्रयासों मेरठ में न केवल ड्राई पोर्ट[शुष्क बंदरगाह] सैंक्शन हुआ था वरन चलाया भी गया|बीती सदी के नौवें दशक के अंत में इसकी घोषणा उन्होंने उधमियों के बीच चैम्बर आफ कॉमर्स[किर्तामी सभागार] में की भी थी|
मेरठ -हापुड़ लोक सभा से भाजपा के एमपी राजेन्द्र अग्रवाल ने मेरठ में ड्राई पोर्ट बनवाने के लिए अपील की है|उन्होंने अपने दल के केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत करके यह मांग की है |मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार सांसद ने दलील दी है कि मेरठ में हैंडलूम +खेल सामान+ स्वर्णाभूषण+कैंची+ब्रास बैंड का अरबों रुपयों का बाजार है |सासंद ने अपनी इस मांग पर केंद्रीय मंत्री द्वारा गंभीरता से अमल करने का दावा भी किया है |गौरतलब ही कि छेत्र के उत्पादों को ड्राई पोर्ट के माध्यम से निर्यात करने के महत्व को दशकों पूर्व समझा गया लेकिन मेरठ में ड्राई पोर्ट होने के बावजूद इसका पर्याप्त लाभ उठाया नही जा सका है