Ad

पीएम ने हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म जगत को प्रेरित किया

[चेन्नई]पीएम ने हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए फिल्म जगत को प्रेरित किया |उन्होंने बुनकरों के प्रोत्साहन के लिए संत “कबीर” अवार्ड्स भी दिए
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी आज चेन्नई में बुनकरों के कल्याण के लिए आयोजित “प्रथम नेशनल हैंडलूम डे” में बोल रहे थे|उन्होंने तमिल+हिंदी+इंग्लिश भाषाओं में अपनी बात कह कर सबका दिल जीता | पी एम के भाषण के हिंदी और इंग्लिश केअंशों को तमिल में अनुवाद भी किया जाता रहा |
श्री मोदी ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए देशी हथकरघा उद्योग के ताने को पश्चिम के विकसित बने के साथ जोड़ने की अपील भी की|
श्री मोदी ने फिल्म जगत का आह्वाहन करते हुए कहा कि फिल्मे प्रचार का सबसे बढ़ा माध्यम हैं इसीलिए फिल्मकारों को २० प्रतिशत फिल्मो में केवल हथकरघा उत्पादों का प्रयोग किया जाना चाहिए|इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया कि ऐसी पिक्चर को देखने के लिए बढ़ी संख्या में बुनकर आयेंगें गौरतलब है कि चेन्नई भी फिल्म जगत का बढ़ा सेंटर है प्रदेश मुख्य मंत्री और प्रमुख विपक्षी नेता भी फिल्म जगत से जुड़े हैं
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi gave away the Sant Kabir awards to the weavers for outstanding contributions, at the launch of the India Handloom brand, on the occasion of the National Handloom Day, in Chennai, Tamil Nadu on August 07, 2015.
The Minister of State for Textiles (Independent Charge), Shri Santosh Kumar Gangwar, the Minister of State for Road Transport & Highways and Shipping, Shri P. Radhakrishnan and other dignitaries are also seen.