Ad

प्रधानमंत्री ने लोहड़ी के पावन अवसर पर खुशियां,शांति व उल्लास की कामना ट्वीट की

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोहड़ी और मकर सक्रांति के पावन अवसर पर ऊर्जावान खुशियां+शांति +उल्लास की कामना की |
प्रधानमंत्री ने लोहड़ी और मकर सक्रांति के अवसर पर लोगों को अलग अलग शुभकामनाएं दीं |
प्रधान मंत्री द्वारा लोहड़ी की शुभकामनायें देने का सिलसिला पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह द्वारा १३ जनवरी २००५ से शुरू किया गया था |उस समय प्राइम मिनिस्टर ऑफिस द्वारा जारी की गई शुभकामनाओं में लोहड़ी+मकर सक्रांति+और पोंगल को एक साथ ही जोड़ा गया था जिसे सिलसिलेवार जारी रखा गया \देश के विभिन्न भागों में मनाये जाने वाले ये तीनो त्यौहार फसल की कटाई से ही संबंधित हैं |
Prime minIster greets nation on Lohri, Makar Sankranti and Pongal
वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोहड़ी के पावन अवसर पर लोगों को हिंदी और इंग्लिश में अलग से शुभकामनाएं ट्वीट करते हुए लिखा है
“लोहड़ी के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। लोहड़ी भरपूर फसल एवं समृद्धि के साथ-साथ आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां, शांति व उल्लास लाए।
भारत के राष्ट्रपति द्वारा पहले ही तीनों त्योहारों की संयुक्त शुभकामनाएं दी जा चुकी है जबकि उपराष्ट्रपति द्वारा बीते वर्षों की भांति केवल मकर सक्रांति और पोंगल की ही बधाइयां दी है “I convey my warm greetings to the citizens of our country on the joyous occasion of Makar Sankranti and Pongal.
इसके अतिरिक्त एक समारोह में भारत के पीएम ने कहा “संक्रांति का उत्सव प्रकृति, सूर्य की ऊर्जा एवं लोगों के विकास से जुड़ा हुआ है”
राजधानी में शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू द्वारा आयोजित संक्रांति मिलन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि संक्रांति का उत्सव प्रकृति और सूर्य की ऊर्जा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह उत्सव देश भर में विभिन्न स्वरूपों में मनाया जाता है, लेकिन यह सभी लोगों को प्रगति करने एवं उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and Shri L.K. Advani at a Sankranti Milan organised by the Union