Ad

रसोई बनाने को जब महिलाओं के पसीने छूटें तो महिला बैंक+इंडिया क्‍लीन कुक-स्‍टोव फोरम से क्या होगा?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मानता है न हसाड़ी राज करने की क़ाबलियत को|ओये हमने महिलाओं को लोन लेकर अपनी रसोई सवांरने का अवसर दे दिया है | ओये पहले हसाडे वित्त मंत्री पी चिदांबरम ने मुम्बई में महिला बैंक की स्थापना कराके रसोई के लिए लोन देने के व्यवस्था बनवाई अब डा फारूख अब्‍दुल्‍ला ने ‘’इंडिया क्‍लीन कुक-स्‍टोव फोरम 2013’’के माध्यम से ग्रामीण भारत के लिए स्‍वच्‍छ पाक कला लाने की नई पहल कर दी है |अब तो बिना किसी हिलोहुज्जत के अच्छे रसोईघर बनेंगे और घरों के अंदर वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचाव भी होगा और लुभाव में बायोमास संसाधनों के अति प्रयोग से भी बचाव होगा|ओये अब तो गरीबी और पर्यावरण दोनों का इलाजहोजायेगाइससे यारा चुनावों में हमारा भी गुजारा हो जायेगा

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी आप जी अगर सब्जियां सस्ती करा देते +कूकिंग गैस दिलवा देते+झोपड़ों से उठवा कर सस्ते घर दिलवा देते+इनकम टैक्स को लगाम लगा देते तो यूं हसाडा गाड़े का पैसा लुटाने की नौबत ही नहीं आती और सत्ता पर अआप जी का पट्टा अपने आप बढ़ जाता| नहीं समझे अरे भापा जी जब रसोई पकाने के लिए सामान लाने को पसीने छूट रहे हैं ऐसे में आप की सारी कला बाजियों को प्रश्न चिन्ह का सामना करना पडेगा