Ad

कैप्टेन सरकार ने पंजाब के नौकर और प्रोफेशनल्स पर ७ रु प्रतिदिन का एक्स्ट्रा टैक्स लगाया

[चंडीगढ़,पंजाब] कैप्टेन सरकार ने पंजाब के आयकर दाताओं पर ७ रु प्रतिदिन[२०० प्रतिमाह] का अतिरिक्त टैक्स लगाया|
इस प्रावधान से घर में जितने भी सदस्य इनकम टैक्स देते हैं उन सभी को २०० रु महीना यह टैक्स भी देना होगा| पंजाब में कैप्टेन अमरिंदर सिंह की सरकार ने प्रदेश में विकास के नाम पर केंद्र और राज्य के लगभग ३५ लाख वेतनभोगी और प्रोफेशनल्स पर २०० रु प्रति माह टैक्स थोप दिया है |वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के अनुसार बैंकों से ८% ब्याज पर कर्ज उठाने के लिए ये टैक्स आवयश्क हैं |आयकर दाताओं पर इस अतिरिक्त बोझ को जायज बताते हुए वित्तमंत्री ने एक टी वी चैनल में दलील दी है के चायपानी पर इतना खर्च किया जाता है और अगर पंजाब में यह टैक्स नहीं लगाया गया तो पंजाब का भविष्य धूमिल हो जाएगा|वैसे इस टैक्स का प्रावधान १९५० से हैं | और वर्तमन में १७ राज्यों में यह टैक्स लगा हुआ है ,और सरकार सालाना २५०० रु तक टैक्स लगा सकती है |