Ad

रपो रेट्स कटौती के साथ ही कर्ज के लाखो करोड़ रुपयों की वसूली के लिए डोंडी पिटवाते तो महंगाई भाग ही जाती

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मार ही दिया पापड़ वाले को |ओये हसाडे सोणे वित्त मंत्री अरुण जेटली के प्रयासों से आर बी आई बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने रपो रेट्स में ०.२५%की कमी करके कर्ज लौटने को डे किश्तों में कटौती के संकेत दे दिए हैं |ओये अब तो बैंक लोन सस्ता हो जाएगा|ओये अब बाजारों में भी रौनक लौट आणी है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आर बी आई ने रपो रेट्स में कटौती करके एक अच्छा संकेत दिया है लेकिन बड़े कर्जदारों की तिजोरियों में फंसे लगभग ५ लाख करोड़ रुपयों की वसूली के लिए इनके घरों के सामने डोंडी पिटवाने की भी योजना बना लेते तो मुल्क में कर्ज के आलावा भी पता नहीं क्या क्या सस्ता हो जाता