Ad

आर बी आई करायेगा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में क्विज कम्पटीशन

[मेरठ]आर बी आई करायेगा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता|इसमें ३० स्कूलों के स्टूडेंट्स भाग लेंगें \प्रेयोगिता के माध्यम से स्टूडेंट्स को बैंकिंग की जानकारी दी जाएगी |
भारतीय रिजर्व बैक RBIद्वारा राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय इन्टर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा
भारतीय रिजर्व बैक द्वारा मेरठ शहर के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो के लिये कल दिनांक 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे से राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागार मे एक इन्टर-स्कूल क्विज का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष पूरे भारत वर्ष में से मेरठ शहर को इस इन्टर-स्कूल क्विज के प्रारम्भिक आयोजन के लिए चुना गया है। इस क्विज का उददेश्य विद्यार्थियों में बैकिगं, अर्थव्यवस्था+आर.बी.आई. के कार्य एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्तव आदि की जानकारी बढाना है। इस क्विज में मेरठ शहर के 30 स्कूलो के विद्यार्थी भाग ले रहे है। इस अवसर पर आर.बी.आई. के मुख्यालय से उच्च अधिकारी आयेंगें | इस इन्टर-स्कूल क्विज की मुख्यः विशेषताए निम्न प्रकार है-
[1]यह क्विज मुख्यतः चार स्तरो पर आयोजित किया जायेगा जिसका फाईनल राउंड मुम्बई में होगा।
[2]प्रत्येक टीम में 2 विद्यार्थी भाग ले सकते है।
[3]सभी प्रतिभागीयो को प्रमाण पत्र के साथ-साथ नकद राशि भी दी जायेगी।
[4]क्विज ग्रेकेप प्रा. लिमिडिट द्वारा संचालित किया जायेगा।
फाइल फोटो