Ad

राधा गोविन्द इंजी. कालिज के 13 छात्रो को २.९० लाख के पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट का सौभाग्य

[मेरठ]राधा गोविन्द इंजी. कालिज के 13 छात्रो को कैंपस प्लेसमेंट का सौभाग्य मिला |
राधा गोविन्द ग्रुप आँफ इनस्टीट्यूशन्स में बहुराष्ट्रीय कम्पनी आई.बी.एम. दक्ष एवं वेबऐक्स्पर्ट द्वारा बी.टेक, एम.बी.ए.,बी.बी.ए. ,एम.सी.ए. एवं बी.सी.ए अन्तिम वर्ष के छात्रो के लिये कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आई.बी.एम. दक्ष के नेशनल हेड श्री आकाश आहूजा एवं आई.टी. मैनेजर श्री कार्तिकेय के निदेशन मे कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम श्री आहूजा द्वारा एक मल्टीमीडिया प्रस्तुति द्वारा भारत एवं विदेश में आई.बी.एम. दक्ष द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं कम्पनी के भविष्य मे किये जाने वाले विस्तार की चर्चा की। इसके बाद छात्रो के विभिन्न प्रश्नो के उत्तर श्री आहूजा द्वारा दिये गये।इसके बाद ग्रुप डिस्कसन का आयोजन किया गया। लिखित परीक्षा के बाद इन्टव्यू का दौर हुआ। अन्त मे प्रतिभागी 170 छात्रो मे से 7 छात्र-छात्राओ क्रमंश कु. चेतना वशिष्ठ, आयूष रस्तौगी, शोभित वशिष्ठ, रचना सेठी, राशि त्यागी, मोहित गहलौत एवं सनी पीटर का आई.बी.एम. दक्ष में तथा
विशाल अरोडा, नीरज बंशल, पंखुडी, रितेश, राहुल लोधी, प्रीति एवं नेहा सिहं का वेबऐक्स्पर्ट में अन्तिम रुप से चयन किया गया।
मीडिया प्रभारी डा. अमित शर्मा ने बताया कि इन सभी छात्र-छात्राओ को कम्पनी द्वारा सालाना लगभग 2.90 लाख रुपयो के पैकज पर कम्पनी मे टैक्नीकल आफीसर के रुप मे नियुक्त किया जायेगा। कालिज के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी , प्रबंध निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं निदेशक प्रो. अनूप श्रीवास्तव ने कैम्पस इन्टरव्यू मे चयनित छात्रो को बधाई दी।