Ad

आयकर विभाग की हड़ताल में आईऐएस अधिकारियों के आलावा सभी”रिपीट”सभी गेट बंद रहे

[मेरठ]आयकर कर्मियों ने आज अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय राष्ट्र व्यापी हड़ताल की|आयकर कर्मचारी महासंघ [मेरठ] के सचिव राजेश कुमार के अनुसार देश भर में केवल गिनती के ४%या ५% आईऐएस अधिकारी ही अपने ऑफिस में बैठे जबकि शेष सभी कर्मचारियों ने दरवाजे बंद रखे जिसके परिपेक्ष्य में यह हड़ताल सफल रही उन्होंने अपनी पांच मांगों के विषय में निम्न जानकारी दी
[१]विभाग में आईटीओ प्रमोशन प्रमोशन नहीं हो रहे पहले ५ साल में होता था |लेकिन अब दस साल हो चुके हैं लेकिन प्रोमोशन की बात नहीं की जारही
[२]दैनिककर्मियों [कंटीजेंसी]को स्थाई नहीं किया जा रहा |केवल कानपुर चार में ही ऐसे १८० कर्मी पीड़ित हैं
[३] हड़ताली कर्मचारियों ने पर्याप्त इन्फ्रस्ट्रक्चर की मांग भी की है
[४]अनेकों पद खाली इन है रिक्तियों को वर्षों से भरा नहीं गया है
[५]इसके अलावा वेतन विसंगतियों के विरुद्द भी आवाज उठाई गई
हड़ताल में आई टी ओ गोवा अद्यक्ष दीपक मित्तल+सी ग्रुप के नेता जसवंत सिंह नेगी+जोनल सचिव राजेश कुमार सेन +विनोद चौहान+संदीप आदि ने भाग लिया

आयकर कर्मी महासंघ [जीसी]