Ad

मोदी ने यूपी को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को प्राप्त करने को प्रेरित किया

[लखनऊ,यूपी] मोदी ने यूपी को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी को प्राप्त करने को प्रेरित किया
उन्होंने कहा के महाराष्ट्र और यूपी में पहला ट्रिलियन डॉलर वाला राज्य बनाने को प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए
इस के लिए मोदी ने इन्वेस्टर्स के लिए रेड टेप के बजाय रेड कार्पेट का आश्वासन दिया|उन्होंने यूपी सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की पालिसी का भी उल्लेख करते हुए गेम चैंजेर बताया |मेरठ के स्पोर्ट्स का उल्लेख करते हुए इसकी पैकेजिंग और ब्रांडिंग को आवश्यक बताया| २ डिफेन्स इन्वेस्टमेंट कॉरिडोर में से एक उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित है| यह ढाई लाख लोगों के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करेगा
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स सम्मिट के भव्य और सफल आयोजन के माध्यम से प्रदेश में विकास के मार्ग खोलने के लिए यूपी सरकार को बधाई दी|पुरानी कहावत “कोस कोस पर बदले पानी चार कोस पर वाणी” के माध्यम से प्रदेश में पारम्परिक उद्द्योगों के साथ विभिन्न धार्मिक मान्यताओं और सामाजिक परम्पराओं का परिचय, ,तालियों की गड़गड़ाहट के बीच, कराया | गंगा के उपजाऊ छेत्रों में गेंहूं, सब्जियां, फलों के छेत्रों में संभावनाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया|
उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यूपी की शक्ति में वैल्यू एडिशन को जरुरी बताया |