Ad

अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल में आज नन्हे मुन्नों ने बैसाखी की खुशियाँ लूटी

अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल में आज नन्हे मुन्नों ने बैसाखी की खुशियाँ लूटी|

अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल में आज नन्हे मुन्नों ने बैसाखी की खुशियाँ लूटी|

अमेरिकन किड्स प्ले स्कूल में आज नन्हे मुन्नों ने बैसाखी की खुशियाँ लूटी| शास्त्रीनगर और साकेत स्थित शाखाओं में सभी बच्चे आज रंग बिरंगे पहनावे बैसाखी के रंग में रंगे थे|निदेशक मोहिनी लांबा ने बच्चो को पर्व का महत्त्व बताया|बैसाखी चूंकि अन्न के उत्पादन से जुडी है इसीलिए अन्न की बर्बादी नहीं करने के प्रेरणा दी गई| बच्चो को गेहूं की पकी हुई बालियाँ भी दिखाई गई|इस अवसर पर बच्चो ने पंजाबी लोक गीतों पर आकर्षक भांगड़ा और गिद्दा भी किया |[अजा गिद्दा पा लैय्ये ] शास्त्रीनगर में प्रधानाचार्या श्री मति निरुपमा शर्मा और साकेत में श्रीमती नीना मित्थल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया|