Ad

गहलोत सरकार धौलपुर में खोलेगी अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास

[जयपुर]गहलोत सरकार धौलपुर में खोलेगी अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी
उन्होंने बताया के वर्तमान में 50 राजकीय एवं अनुदानित अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास संचालित हैं।
विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रावासों के संबंध में गठित समिति यदि अनुशंषा करती है तो धौलपुर में छात्रावास खोलने पर विचार किया जाएगा।
इससे पहले विधायक श्री खिलाड़ी लाल बैरवा के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के द्वारा वर्तमान में
19 जिलों में एवं अनुदानित अल्पसंख्यक बाहुल्य ब्लॉक्स में 50 राजकीय एवं अनुदानित अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास संचालित है।
उन्होंने सूची सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में धौलपुर जिले में अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित नहीं है