Ad

छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन

[मेरठ]छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन |
प्रो.गोपाल पाठक द्वारा +के छात्रों के लिए लिखी गई दो पुस्तकों का आज विमोचन किया गया| इन पुस्तकों से बी टेक+बी सी ऐ+एम् टेक+सिविल ईंजीनियरिंग के छात्रों को लाभ होगा|
गढ़ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजी.कालेज में कार्यरत प्रो गोपाल पाठक की इन दोनों पुस्तकों का विमोचन संसथान के डीन डॉ राजेश तिवारी ने किया|आई आई टी दिल्ली के प्रो.एच एम् गुप्ता+बिरला पिलानी के प्रो.डॉ विपिन कुमार ने पुस्तकों को छात्रों के लिए बहु उपयोगी बताया है|इन पुस्तकों से विद्यार्थियों में प्रोग्रामिंग स्किल बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है|
कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी+निदेशक प्रो.एच आर सिंह डॉ अमित शर्मा+ डॉ माधव+डॉ सिम्मी +डॉ अरविन्द सिंह+अशोक राजपूत+अतुल शर्मा+सजीव गोयल आदि ने प्रो.पाठक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी|