Ad

मूक बधिर बच्चों के लिए ग्रांट नहीं बच्चों का उत्पीडन

मेरठ कैंट के मूकबधिर विद्यालय के कुछ मूकबधिर बच्चों ने हास्टल में उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
गूंगे-बहरे कुछ बच्चे मेरठ के बड़े अख़बार दैनिक जागरण के कार्यालय में लिखित शिकायत लेकर पहुंचे जिसमें कहा गया है कि स्कूल में उनसे साफ-सफाई करवाई जाती है। मना करने पर उनकी पिटाई होती है। खाना भी अच्छा नहीं मिलता है। उन्हें कोई मदद करने वाला नहीं है। कुछ बच्चों ने खुद को हास्टल से निकालने की बात कही। कुछ दिन पूर्व कुछ बच्चों के साथ पोलिस द्वारा मारपीट भी की गई थी
ग्रांट चाहिए
स्कूल मेनेजमेंट के अनुसार स्कूल में में इस समय करीब 200 बच्चे हैं। सेंट्रल गर्वनमेंट के करीब 75 फीसदी ग्रांट काफी दिनों से नहीं मिली है। इसकी वजह से हास्टल चलाना मुश्किल हो गया है। स्टाफ को वेतन देने के भी लाले पड़े हुए हैं