Ad

मेरठ आयुक्त ने “रेयान इंटरनेशनल स्कूल” को भी दिया कन्डीशली एनओसी

[मेरठ,यूपी] मेरठ आयुक्त ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल को दिया कन्डीशली एनओसी
संयुक्त शिक्षा निदेशक के अनुसार मेरठ आयुक्त ने जनपद मेरठ के वेदव्यासपुरी स्थित
मेरठ पब्लिक स्कूल व दिल्ली रोड स्थित
काईट इंटर नेशनल स्कूल को कन्डीशनल एनओसी,
जनपद बागपत के रमाला स्थित
जय पार्वती ग्लोेबल स्कूल,
ग्राम हिसावदा स्थित देवास पब्लिक स्कूल,
ग्राम गांगनौली स्थित राम मेहर विद्यालय,
जनपद गाजियाबाद के वसुन्धरा ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल,
राजनगर एक्सटेंशन स्थित प्रेसीडीएम को कन्डीशनल एनओसी तथा
गौतमबुद्धनगर के सैक्टर 16 स्थित एसकेएस वल्र्ड स्कूल व रेयान इंटरनेशनल स्कूल को कन्डीशली एनओसी
बुलन्दशहर के पिनेकल ग्लोबल स्कूल को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए भी अपनी सहमति दी।
आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त डा0 प्रभात कुमार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए मण्डल के रखे गए बीस प्रकरण में से 10 को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने पर अपनी सहमति दी।गौरतलब हे के गुरुग्राम के रेयान पब्लिक स्कूल में एक बच्चे हत्या का मामला अभी ठंडा नहीं पढ़ा है |
आयुक्त ने आगामी बोर्ड परिक्षाओं को नकल विहीन ढंग से आयोजित करने, सैक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति समय से करने, विद्यालयों में सतत निगरानी रखने, सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देशित किया।
आयुक्त ने जनपद मेरठ के वेदव्यासपुरी स्थित मेरठ पब्लिक स्कूल व दिल्ली रोड स्थित काईट इंटर नेशनल स्कूल को अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने के सम्बंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक को निर्देशित किया कि वह रजिस्ट्रार चिट फंड के यहा से इस बात की पुष्टि कर ले कि इन विद्यालयों के बायलोज में संशोधन के अनुरूप परिवर्तन किया गया है अथवा नहीं तथा निर्माण कार्य मानचित्र स्वीकृति के अनुसार हो उसी स्थिति में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए।