Ad

राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया |इस अवसर पर मुख्य अथिति एन.रतनाश्री ने सौर मंडल से सम्बंधित उपयोगी और रोचक जानकारी देते हुए सप्तऋषि तारामंडल+ध्रुव तारा+और छाया से दिशा का ज्ञान करने के वैज्ञानिक तरीके भी बताये|उन्होंने नेहरू प्लेनेटोरियम में कृतिम सौर मंडल के विषय में भी बताया|
इस अवसर पर डाक्टर बी रमेश ने फसलों को बढाने के लिए नित नए अविष्कारों की जरूरत पर बल दिया उन्होंने कहा कि जी एम् क्राप्स द्वारा खाद्यान सुरक्षा प्रदान की जा सकती है|
वरिष्ठ पत्रकार अनिल बंसल ने भ्रष्टाचार के चलते नीति नियंताओंको निशाने पर लेते हुए बताया कि जी एम् क्राप्स का उपयोग सबसे पहले विदर्भ के किसानो द्वारा किया गया लेकिन नकली बीज की सप्लाई के कारण सबसे ज्यादा आत्म हत्याओं के आंकड़े भी वहीं के हैं|कार्यक्रम का उदघाटन डाक्टर एन रतनाश्रीऔर संचालन सिम्मी गुरवारा ने किया |एन सी उपाध्याय,कालेज अध्यक्ष योगेश त्यागी ने भी विचार व्यक्त किये

Comments

  1. This has become liberalism’s standard response to terrorism: what did we do to MAKE them do this? It’s co-dependent imagining, like the pathetic strategy of the child of an alcoholic to gain control of her chaotic earth. But co-dependency writ large is no basis for your international policy. We really need to get sane, sober grownups back in charge.

  2. I just want to say I am just beginner to weblog and actually liked this website. Probably I’m want to bookmark your blog . You really come with very good articles and reviews. Thanks for revealing your website.