Ad

विश्व प्रसिद्ध नौचंदी मेले में विज्ञान प्रदर्शनी का आज विधिवत समापन हुआ

विश्व प्रसिद्ध नौचंदी मेले में 21 अप्रैल से लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का आज विधिवत समापन हो गया|इस अवसर पर प्रतिभागियों को पुरूस्कार भी दिए गए| ऐ एम् ऐ नूतन शर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह वितरित किये| विज्ञान क्लब के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि मेला परिसर में एक विज्ञानं का स्थाई म्यूजियम बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है|इस अवसर पर गीता सचदेवा+कुलदीप गर्ग आदि भी उपस्थित थे|