Ad

शोभितविश्वविद्यालय में हिर्दयरोग 11 बीमारियों को जांचने को सॉफ्टवेयर

(मेरठ,यूपी)शोभितविश्वविद्यालय में हिर्दयरोग 11 बीमारियों को जांचने को सॉफ्टवेयर
आज शोभित विश्वविद्यालय में बायोइनफॉर्मेटिक्स विभाग की छात्रा परिधि गोयल ने हृदय रोग से संबंधित 11 तरह की बीमारियां जैसे हार्ट अटैक, बंडल ब्रांच ब्लॉक, कार्डियोमायोपैथी, डिस्ट्रिथीनिया, हार्ट फेल्योर, हाइपरट्रोपिया, मायोकार्डिया टिक, स्टेबल इंजीनियां, अनस्टेबल इंजीनियां जैसी घातक समस्याओं के निदान के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण किया है । छात्रा ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर चिकित्सकों को विभिन्न हृदय संबंधित विसंगतियों के प्रारंभिक संकेतों का निदान करने में मदद कर सकता है । आज से पहले हृदय रोग से संबंधित 1-2 बीमारी को लेकर शोध कार्य किए गए हैं लेकिन 11 तरह की हृदय संबंधित समस्याओं को लेकर पहली बार यह शोध कार्य किया गया है । हृदय रोग से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए चिकित्सकों द्वारा ईसीजी के माध्यम से जांच की जाती है । लेकिन कई बार मनुष्य के शरीर में उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के चलते सही समस्या का पता नहीं लग पाता था । इसी समस्या को दूर करने के लिए यह सॉफ्टवेयर एक बेहतर विकल्प हो सकता है ।
छात्रा ने बताया कि उन्होंने यह शोध कार्य अमेरिका में स्थित एमआईटी( पीटीवी) के डेटाबेस के आधार पर किया है । जिसमें मुख्य रूप से 17 वर्ष से लेकर 87 वर्ष की आयु के 216 लोगों पर यह शोध कार्य किया गया है । यह शोध कार्य प्रोफेसर शक्ति देव मुखर्जी एवं डॉक्टर माया दत्त जोशी के सुपरविजन में किया गया है ।द्वारा की गई ।