Ad

साढ़ेतेरह लाख विद्यार्थीयों को घर पर मुफ़्त वर्दी बाँटने के लिए 80 करोड़ ₹ का बजट

(चंडीगढ़,पँजांब)साढ़ेतेरह लाख विद्यार्थीयों को घर पर मुफ़्त वर्दी बाँटने के लिए 80 करोड़ ₹ का बजट
स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब विजय इंदर सिंगला के अनुसार अकादमिक सैशन 2021-22 के लिए सरकारी स्कूलों के लगभग 13,48,632 विद्यार्थियों को उनके घरों में ही मुफ़्त वर्दियाँ उपलब्ध करवाई जाएंगी और इस संबंधी शिक्षा विभाग द्वारा 80.92 करोड़ रुपए का अनुदान जारी किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपेक्षित अनुदान जारी करने के उपरांत सभी ज़िला शिक्षा अधिकारियों को वर्दियों के उचित प्रबंध करने के लिए विस्तृत निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं और विद्यार्थियों को वर्दियों के वितरण दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने के लिए भी कहा गया है। मंत्री के अनुसार वर्दियों की खरीद के लिए यह फंड ज़िला स्तर से सीधे स्कूल प्रबंधन समितियों (एस.एम.सी.) के खाते में डाले जाएंगे।