Ad

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

 स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

[मेरठ] बेसिक शिक्षा अधिकारी और नगर निगम में टकराव को लेकर छात्रों का भविष्य और जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है| पॉश साकेत के गंगानगर मोहल्ले में एक स्कूल पर ताला जड़ने पर ४ मार्च ,सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। मकान मालिक ने नगर निगम के जर्जर भवन का हवाला देते हुए स्कूल खाली करने को कहा। एडीएम सिटी आरके सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
नगर निगम ने साकेत के भवन संख्या 185 मोहल्ला गंगानगर में चल रहे बाबूलाल कन्या पाठशाला की बिल्डिंग जर्जर बताते हुए तोड़ने का आदेश दिया था। भवन स्वामी ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। जब स्कूल पहुंचे तो वहां हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी ने स्कूल खोलने का आदेश दिया, तो भवन स्वामी ने नगर निगम का आदेश दिखाया। भवन स्वामी ने कहा कि नगर निगम कार्रवाई करेगा तो कौन जवाब देगा। हालांकि बाद में एडीएम सिटी आरके सिंह के मौखिक आदेश से स्कूल शुरू हो गया। वहां सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिविल लाइंस, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि भी वहां पहुंच गए। बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी का कहना है कि भवन ठीक हालत में है। यदि स्कूल की बिल्डिंग को छेड़ा गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।