Ad

भाजपा ने राजनीतिक सहयोग का कर्ज उतारते हुए बाबा रामदेव को हरियाणा का ब्रांड एम्बेसडर बनाया

भाजपा ने योग गुरु बाबा राम देव के राजनीतिक सहयोग का अहसान उतारना शुरू किया |
हरियाणा में भाजपा की एब्सॉल्यूट मेजोरिटी वाली सरकार ने बाबा राम देव को हरियाण का ब्रांड एम्बेसडर बना कर यह एहसान उतारा|स्कूलों में योग को अनिवार्य बनाने के साथ साथ प्रदेश में हर्बल फारेस्ट को विकसित करने के लिए जमीन भी देने की खबरे आ आरही हैं |
लोक सभा के चुनावों के बाद भाजपा से कुछ नाराज चल रहे बाबा रामदेव को महत्व देने के लिए१५ जनवरी को हरियाणा के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री अजिल विज मिलने पतंजलि योग पीठ +कनखल दिव्य योग मंदिर पहुंचे | स्प्रिचुअल और हेल्थ टूरिज्म को बढ़ावा देने का दवा करने वाली भाजपा की सरकार के मंत्री श्री विज ने प्रदेश में योग और आयुर्वेद के छेत्र में बाबा रामदेव के सहयोग की अपील की प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र के श्री कृष्ण आयुर्वेदिक कालेज को विश्व विद्यालय बनाया जा सकता है यहाँ पहले ही गीता दाता श्री कृष्ण की भव्य मूर्ती स्थापना की घोषणा की जा चुकी है | इसके आलावा प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ के पंचकुला में नैचुरोपैथी हब बनाने के भी बात चल रही है|उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव पर कांग्रेस की केंद्र और उत्तराखंड की सरकारों द्वारा अनेकों आघात किये गए थे तब बाबा की नजदीकियां भजपा से बढ़ी और उन्होंने खुल कर चुनावों में भाजपा को समर्थन दिया और कांग्रेस का विरोध किया था |
फाइल फोटो