Ad

दिल्ली के डेसिग्नॅट सीएम केजरीवाल ने पहली ही औपचारिक मुलाकात में पीएम पर दबाब बनाया

The Delhi Chief Minister-designate, Shri Arvind Kejriwal calls on the PM Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 12, 2015.

The Delhi Chief Minister-designate, Shri Arvind Kejriwal calls on the PM Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 12, 2015.

[नई दिल्ली]अरविन्द केजरीवाल ने अपने कॉंफिडेंट मनीष सिशोदिया के साथ ही प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से औपचारिक भेंट की और १४ फरवरी को राम लीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता भी दिया|
इस संक्षिप्त औपचारिकता में दिल्ली के डेसिग्नॅट सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठाई|प्रधानमंत्री ने गर्म जोशी के साथ फूलों का गुलदस्ता[बुके] देकर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता का स्वागत किया और जीत पर बधाई दी दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में आने में असमर्थता व्यक्त की |
बताया गया है कि १४ फरवरी को पीएम का महाराष्ट्र के बारामती में कार्यक्रम निर्धारित है|मुलाकात के पश्चात बाहर आकर मनीष सिशोदिया ने प्रेस को यह जानकारी दी जबकि अभी तक अरविन्द केजरीवाल स्वयं मीडिया से मुखातिब होते रहे हैं |
इस संक्षिप्त मुलाकात के पीछे भी सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है |इस मुलाकात के पीछे अनेकों मायने निकाले जा सकते हैं
[१]बीते दिन गृह मंत्री से बिना मफलर के मिलने वाले केजरीवाल ने आज मफलर पहन कर पीएम से वातानुकूलित कक्ष में मुलाकात की |
शायद वोह संदेश देना चाह रहे हैं कि पीएम के विरोध में मफलर अभी भी कायम है
[२] अरविन्द केजरीवाल ने पहली ही औपचारिक मुलाकातों में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैय्या नायडू+गृह मंत्री राजनाथ सिंह और आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करके दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा+जमीन से जुड़े मसले+उठा कर दिल्ली के विकास की बाल केंद्र के पाले में ही डाल दी है
[३]ताकि भविष्य में जनता के उम्मीद पर खरा न उतर पाने पर केंद्र पर हमला किया जा सके
[४]केजरीवाल के साथ केवल उनके विश्वास पात्र मनीष सिशोदिया ही थे |पार्टी में केवल एक व्यक्ति को ही महत्व दिए जाने से पार्टी में शामिल अनेकों महत्वकांक्षी नेताओं के मन में खलिश आ सकती है |क्योंकि पार्टी के को फाउंडर शांति भूषण कि नाराजगी का उदारहण सामने है
गौरतलब है कि वाई फाई से लेकर १५ लाख सी सी टी वी कैमरे निशुल्क+पानी +सस्ती बिजली और शिक्षणसंस्थाओं आदि के लिए पैसा जरूरी होगा उसके लिए केंद्र का सहयोग लाजमी होगा |जिसके लिए अभी से केंद्र पर दबाब बनाने की पहल शुरू हो गई हैं | सम्भवत इसी संदेश के मध्यनजर पीएम ने भी मात्र १०-१५ मिनट्स में ही इस मुलाकात को निबटा दिया क्योंकि बिहार के जाने वाले मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी को इससे कहीं अधिक गुना समय दिया गया था
फोटो कैप्शन
The Delhi Chief Minister-designate, Shri Arvind Kejriwal calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on February 12, 2015.