Ad

स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन

[मेरठ]स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मिृति में शोभित विश्वविद्यालय ने “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” का आयोजन किया और सदभावना दिवस के महत्व से अवगत कराया
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम + खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित “सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े” ३ सितम्बर, २०१४ तक चलेगा इस” कार्यक्रम में पोस्टर+वाद-विवाद प्रतियोगिता +कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे|
डॉ रेखा दीक्षित द्वारा संयोजित शपथ ग्रहण समारोह का उद्धघाटन माननीय कुलपति प्रो डॉ आर पी अग्रवाल द्वारा किया गया| उन्होंने समारोह में उपस्थित शिक्षकगंण व् विद्यार्थियों को सध्भावना दिवस के महत्व से अवगत करते हुए बताया कि भारत के स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती को सध्भावना दिवस के रूप में मनाने का उद्द्येश्य विभिन्न धर्मों के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकता व् सध्भाव् की भावना को बल देना है|
इसके बाद कुलसचिव डॉ जयानंद ने उपस्थित शिक्षकगंण, विद्यार्थियों व् कर्मचारियों को “सद्भावना प्रतिज्ञा” ग्रहण करायी| बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी के छात्र जीतेन्द्र सिंह ने राजीव गांधी के जीवन व् उप्लभ्धियों की झांकी प्रस्तुत की| इस अवसर पर डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, लोकेन्द्र, आदित्य पुण्ढ़ीर, शिवा शर्मा, राशि अग्रवाल, मनु सिंह, संपत घोष आदि उपस्थित रहे|