Ad

बाल वैज्ञानिकों ने पहली बार ४ फ़ीट लम्बे हाइड्रो राकेट का सफल प्रेक्ष्हण किया

[मेरठ]बाल वैज्ञानिकों ने आज ४ फ़ीट लम्बे हाइड्रो राकेट का सफल प्रेक्ष्हण किया।
प्रगति विज्ञानं संस्था लगातार विज्ञानं के प्रचार प्रसार के लिए शोध कार्य करती रहती है |
आज एन ए एस इंटर कॉलेज में संस्था की टीम ने ४ फ़ीट लम्बे हाइड्रो राकेट का सफल प्रेक्ष्हण किया।
इस टीम में गीता दक्षः ,मोनिका ,नेहा ,अर्पित ,दीपक सिंह शामिल रहे|
दीपक शर्मा के साथ मतीन अंसारी,रोहिणी ,मनोज कुमार ,गीता सचदेवा,माला और सुशील भरद्वाज के साथ एन सी सी की टीम भी साथ रही .
इस प्रकार की यह पहली सफल उड़ान बताई गई है|