Ad

मोदी भाप्पे के मन को अरज हसाड़ी

[नई दिल्ली]मोदी भाप्पे के मन को अरज हसाड़ी !
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो पर राष्ट्र के साथ पुनःअपने मन की बात साँझा करने जा रहे हैं ।जिसमे हमेशा की तरह कुछ अपने मन की बात कहेंगे और कुछ वर्तमान समस्यायों के प्रति विचार भी व्यक्त करेंगे । इस अवसर पर उनका ध्यान आकर्षित कराने के लिए पूरे देश से अनेकों माध्यम से सुझाव भेजे जाते हैं।लेकिन सम्भवत समयाभाव के कारण कुछ सुझावों का ही चयन हो पाता है ।मे भी एक आशा के साथ ये सुझाव भेज रहा हूँ ।ये राज्य सरकार के कार्य छेत्र में आता है लेकिन प्रधान मंत्री से सुधारों के लिए दबाब बनाने की अपेक्षा तो की ही जा सकती है।
यूं पी में आज कल अधिकाँश कालेज प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन मोड़ में आचुके हैं ।साईंस से लेकर बिजनेस तक की फैकल्टीज में प्रैक्टिकल कराये जाते हैं,।छात्रों को शायद स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रैक्टिकल+प्रोजेक्ट की व्यवस्था की गई होगी मगर दुर्भाग्यवश कालेजों में रेडीमेड प्रोजेक्ट का चलन है और प्रैक्टिकल के एग्जामिनेशन में आने वाले एक्सामिनर्स के लिए गिफ्ट देने का प्रचलन है जिनकी मुट्ठी गरम करने के लिए छात्रों से ही अच्छीखासी रकम वसूली जाती है।छात्रों को डिग्री के लिए अच्छे ग्रैड मिलते हैं+कॉलेजों की रैंकिंग बढ़ती है मगर देश का भविष्य अन्धकारमय होता जा रहा है|