Ad

मानसून की आहट से ,,बारिश के पानी को नापने के लिए ,बाल वैज्ञानिक सतर्क हुए

[मेरठ]मानसून की आहट से ,,बारिश के पानी को नापने के लिए ,बाल वैज्ञानिक सतर्क हो गए हैं |
मेरठ के छात्रों ने बारिश के पानी को नापने की घोष्ाणा की है
एन ए एस इंटर कालेज के छात्र अब बारिश के पानी को नापने के साथ ही वें मौसम ओर जलवायु को सम्झने की कोशिश भी करेंगे
बारिश के पानी को नापने का यह कार्य विज्ञानं एवँ प्रौधौगिकी विभाग भारत सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत किया जाएगा |
अगले दो वर्ष के लिए मौसम ओर जलवायु को समझना ही इसकी मैन थीम हैं
इसमे १० से १७ आयु वर्ग के बालक और बालिका भाग ले सकते है| पूर्व में इसी प्रोग्राम क़े सफल आयोजन के लिए मेरठ के जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. इस वर्ष से जिले के डीएम को भी सम्मानित करने की पहल शुरू हुई है.