Ad

माइक्रोसॉफ्ट की शोभित विश्व विद्यालय में विंडोज अज़्यूर पर कार्यशाला

[मेरठ]माइक्रोसॉफ्ट की शोभित विश्व विद्यालय में विंडोज अज़्यूर पर कार्यशाला
शोभित विश्व विद्यालय के कंप्यूटर एवं सूचना प्रोधोगिकी संकाय द्वारा माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से विंडोज अज़्यूर पर आयोजित त्रि दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार दिनांक ०५ दिसंबर को हुआ|
इस कार्यशाला में विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया |
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विंडोज अज़्यूरका परिचय एवं इसके सहयोग से विभिन्न एप्लीकेशन के निर्माण की जानकारी प्रदान करनी थी|माइक्रोसॉफ्ट के तकनीकी बिशेषज्ञ श्री शमिल + कयूर ने विद्यार्थियों को विंडोज अज़्यूरका एप्लीकेशन में प्रयोग+अज़्यूर+एंड्राइड में तकनीकी अंतर+एनीमेशन एप्लीकेशन विंडोज ८ के इंटरेस्टिंग एवं दयानमिक एप्लीकेशन के प्रयोग आदि विषयो पर जानकारी प्रदान की|
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में विश्व विद्यालय की शिक्षिका डॉ. निधि त्यागी आदि ने बहुमूल्य योगदान दिया
कार्यक्रम की समापन की अवसर पर विश्व विद्यालय की कुल सचिव डॉ. जयानंद ने छात्रों को नयी तकनीकी का प्रयोग करने एवं प्रोधोगिकी से जुड़कर अपने सर्वांगीण विकास पर बल देने को प्रेरित किया