Ad

पंजाब सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा कर अध्यापकों ने रैली निकाली

[लुधियाना,पंजाब] पंजाब सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा कर अध्यापकों ने रैली निकाली |इंडस्ट्रियल हब लुधियाना के दाना मंडी में आज हजारों अध्यापक जुड़े हैं |एक अनुमान के अनुसार लगभग दस हजार अध्यापक जुड़ चुके हैं | प्रदेश में कांग्रेस के कैप्टेन अमरिंदर सिंह की सरकार ने बात चीत से कोई रास्ता निकालने के बजाय वहां दो बसें भर कर पंजाब पुलिस को भेज दिया है |आक्रोशित अध्यापकों को लगातार धमकी दी जा रही है अगर इन्होने दाना मंडी से बआहर निकल कर रैली निकालने की कोशिश की तो सख्त कार्यवाही की जाएगी |अध्यापकों ने सरकार को बातचीत के लिए एक समय सीमा बताई हुई है जिसके पश्चात् नेशनल हाई वे को जाम करने को मार्च निकाल जाएगा |
मालूम हो के प्रदेश में हजारों अध्यापक कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर कार्यरत हैं ये सभी अपने नियमितीकरण के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं |पिछले दिनों कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने हजारों युवाओं को नौकरी देने का दावा किया था लेकिन आज अध्यापकों के आंदोलन ने उस दावे पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है|
अध्यापकों के सरकार द्वारा तीन साल तक रु १०३०० का स्केल देने की पेशकश की हुई है जिसे धरनारत अध्यापकों ने लेने से इंकार कर दिया है