Ad

भावी इंजीनियरों ने श्याम के भजनों के संग जन्माष्टमी मनाई

[मेरठ]भावी इंजीनियरों ने श्याम के भजनों के संग जन्माष्टमी मनाई
इंजीनियरिगं के छात्रों ने आज की शाम श्याम के भजनों के संग गुजारी
राधा गोविंद इंजीनियरिगं कालिज मे जन्माष्टमी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया |
कालिज परिसर स्थित आस्था ध्यान केन्द्र मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बडी ही धूम धाम से मनाई गयी।
इसी उपलक्ष्य में वृन्दांवन के ख्यातिप्राप्त भागवत कथा वाचक एवं भजन गायक डा. मनोज मोहन शास्त्री द्वारा मन मोहक भजन सुनाये गए | डा. शास्त्री ने श्री कृष्ण जन्म के विषय में भी विस्तार सें जानकारी दी ओर मध्य रात्रि तक श्री कृष्ण कें भजनो से वातावरण को सराबोर किया।
अपने संम्बोधन में उन्होने गीता के रहस्यो पर से परदा उठाया। डा. शास्त्री ने निम्नलिखित भजनो का प्रस्तुत किया –
[१]सांवरियां ले चल परली पार , कन्हैय्या ले चल परली पार
[२]लाडली अपने चरणों में रख लो मुझे , इस पतित का भी उधर हो जाये
[३]तेरी प्रीत ने हमको क्या न दिखाया , बदनाम कर के जगत में हंसाया
[४]तुम मोरी राखो लाज हरि तुम जानत सब अन्तर्यामी करनी कछु ना करी
कोलकत्ता से आये कारीगरो द्वारा सफेद फूलो से सजाये गए मंदिर में कालिज के चैयरमेन योगेश त्यागी ने वृन्दावन से आये डा. शास्त्री को शाल भेट कर एवं तिलक लगाकर उनके साथियों सहित स्वागत किया । डा. शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओ के लिये भारतीय संस्कृति का ज्ञान होना बहुत जरुरी है।
इस अवसर पर, सचिव श्रीमति अन्जू त्यागी+निदेशक प्रो. ईकराम हुसैन +डीन डा. राजेश तिवारी+डा. अमित शर्मा+श्री संजीव गोयल+डा. माधव सारस्वत+ई. ओ0पी0 शर्मा+डा. चन्द्रशेखर शर्मा+ऐडवोकेट श्री अजय त्यागी+आदि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।