Ad

शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने आईआईटी,रुड़की में नैनो विज्ञान का ज्ञान प्राप्त किया

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने आई आई टी, रुड़की में शैक्षिक भ्रमण किया और नैनो विज्ञान का ज्ञान प्राप्त किया
जीव प्रौद्यौगिकी विज्ञान के छात्रों को इस क्षेत्र में हो रहे नवीन शोधों से अवगत कराने के उद्देश्य से विद्यार्थियों व् शिक्षकों के एक दल ने विश्वविख्यात आई आई टी, रुड़की के नैनो प्रौद्यौगिकी विभाग का शैक्षिक भ्रमण किया|
इस दल में छात्र पुष्पिता,तश्मियां,स्वाति,नमामि,डिंपल,अर्पिता,अपर्णा,अभिषेक,गौरव और अवनीश व् शोभित विश्वविद्यालय के जीव प्रौद्यौगिकी के शिक्षक आदित्य पुण्ढ़ीर एवं राशि अग्रवाल शामिल थे| आई आई टी, के आई आई सी विभागाध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्र ने छात्रों को नैनो विज्ञान के अनुप्रयोगों की बढ़ती सूची का विवरण दिया|
उन्होंने बताया की नैनो प्रौद्यौगिकी सूचना प्रौद्यौगिकी, ऊर्जा, पर्यावरण विज्ञान, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा आदि क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में मदद कर रहा है| प्रयोगशाला में आई आई सी के शोध छात्रों अमित, अनुज, समता, सतेंद्र ने नैनो लेवल पर पदार्थ के निर्माण की प्रायोगिक विधियों को समझाया|
पदार्थ को नैनो के पैमाने पर सुक्ष्म करके उसमे आश्चर्यजनक प्रभाव व् क्षमताएं उत्त्पन्न की जा सकती हैं| नैनो विज्ञान के अध्ययन को स्कैनिंग प्रोब सुक्ष्मदर्शी की खोज से नयी दिशा मिली है| विभागाध्यक्ष डॉ रेखा दीक्षित व् कुल सचिव डॉ जयानंद ने विश्वविद्यालय के इस कदम को छात्रों में नैनो विज्ञान के प्रति रूचि जाग्रत करने व् ठोस नीव के साथ छात्रों को तैयार करने की दृष्टि से विशिष्ठ बताया|