Ad

यूपीपीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा निरस्त:अब परीक्षा १० मई : पर्चा लीकेज प्रकरण

[लखनउ]यूपीपीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है|पहला पर्चा कल लीक होने के बाद यह निर्णय लिया गया है
बिहार में नकल के हंगामे के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नकल का जिन्न मीडिया में छाया जिसे काबू में करने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने परीक्षा को निरस्त करने की घोषणा की है |परीक्षा से पहले पर्चे को व्हाट्स एप पर पांच पांच लाख में बेचे जाने के आरोप लगे हैं जिसके फलस्वरूप प्रदेश सरकार के युवा न्रेतत्व की क्षमता पर भी सवाल उठे हैं |इलाहाबाद में यूपीपीसीएस मुख्यालय के बाहर आज आक्रोशित युवाओं ने हंगामा किया और तोड़ फोड़ भी की गई |प्रदर्शनकारियों ने बोर्ड के चेयरमैन की बर्खास्तगी की मांग भी की है
स्थिति को सँभालने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर परीक्षा को आज रद्द कर दिया गया। स्पेशल टास्क फोर्स :एसटीएफ: की जांच रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है| निरस्त की गई परीक्षा अब १० मई को कराइ जाएगी