Ad

विद्यार्थियों को कैरियर के अवसरों की उपलब्द्धता से परिचित कराना बेहद आवश्यक है

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क मे जीविका जनित शिक्षण से स्कूलों मे कार्यरत शिक्षकों को उत्प्रेरित किया गया
विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ टेªनिग एण्ड डेवलपमेन्ट के तत्वाधान मे चैलेन्जेज एॅण्ड सलूशन फाॅर कैरियर ओरिएण्टेड टीचिंग इन स्कूल विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ जिसमे मेरठ एवम् आस पास के क्षेत्रों के पी0 जी0 टी0 शिक्षकों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि डा0 पवनेश कुमार ने बताया कि आज के युग मे विद्यार्थियों को कैरियर के अवसरों की उपलब्द्धता से परिचित होना आवष्यक है। जिससे वे सही दिशा का चुनाव करते हुए उच्च शिखर को प्राप्त करें।
शिक्षकों का उत्तरदायित्व है कि वे विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्षन करते हुए उनकी क्षमता के अनुसार कैरियर बनाने की सलाह दें।
रीना सिंह + डा0 रीमा वाष्र्णेय +डा0 पूनम देवदत्त ++श्रीमती रीना सिंह +डा0 जे0 आर0 भट्टी+डा0 अषोक ठाकुर + रोहित खोखर
मिशा रावल कपूर + सौरभ जैन + विषाल जैन ने भी विचार व्यक्त किये