Ad

उत्तर प्रदेश के अधिकांश छेत्रों में बारिश की झड़ी लगी:तापमान में गिरावट

rain in meerut1[मेरठ ]उत्तर प्रदेश के अधिकांश छेत्रों में हलकी और कहीं कहीं अच्छी बारिश की झड़ी लगी:तापमान में गिरावट आज सुबह से ही उत्तर प्रदेश के अधिकांश छेत्रों में बारिश की झड़ी लगी हुई है |जिसके फलस्वरूप महीने के पहले रविवार के अवकाश में भी बाजारों में रौनक गायब है |इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है |
पुवायां+मवाना+कर्वी में ३ सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि रामपुर+शाहजहाँपुर +अट्टारा+ फैज़ाबाद में २ सेंटीमीटर दर्ज किया गया +, इसके आलावा मौसम विभाग के अनुसार बांसगाओं +तिलहर+उतरौला+ तरबगंज+बहेरी+ बदौन +शाहजहाँपुर +जलालाबाद +गाजियाबाद +हापुड़ +रथ+झाँसी+सिराथू +नरैनी +फुर्सतगंज+फतेहगढ़ +खेइ हरदोई में एक सेंटीमीटर बारिश का रिकॉर्ड है
मेरठ के आस पास के छेत्रों में तामपान निम्न है
सरधना =========16°
दौराला ==========16°
मवाना खुर्द ======16°
कंकेर खेड़ा =======16°
भोला ==========16°
अनूपनगर ========16°
जानी ===========16°
निवाड़ी =========16°
मोदीनगर =======16°
खरखौदा ========17°

.