Ad

चीन की विशाल दीवार का एक हिस्सा भारी बारिश में ढहा

दुनिया के ज्ञात आश्चर्यों में से एक चीन की विशाल दीवार का एक हिस्सा भारी बारिश में ढह गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, दीवार का यह हिस्सा उत्तर में स्थित हेबेई प्रांत में पिछले कई दिनों से जारी लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से गिर गया। दीवार के 36 मीटर हिस्से को नुकसान पहुंचा है और मरम्मत का कार्य जारी है।
विशेषज्ञों ने दीवार के गिरे हुए हिस्से को हटा दिया है। ढहे हुए भाग के पास दीवार के दूसरे हिस्सों में भी दरार पड़ गई है। सांस्कृतिक अवशेष संरक्षण के विशेषज्ञों ने दीवार के ढहे हुए हिस्से के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। हेबेई प्रांत में प्राचीन दीवार का निर्माण वर्ष 1368-1644 के बीच हुआ था। पिछले महीने चीन में भारी बारिश ने 60 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसमें 79 लोगों की मौत हो गई थी।
अभी कुछ समय पहले भारत की एक फिल्म चाँदनी चौक टू चायना का बड़ा भाग भी इसी दीवार पर फिल्माया गया था