Ad

हरिद्वार में गंगा मैय्या ने खतरे के निशान को पार किया एडवायजरी जारी

उत्तराखंड में आई जल प्रलय से हरिद्वार में गंगा का जल स्तर बढ़ता जा रहा है \इस स्तर को खतरे के निशान से ऊपर देखा गया है |इसके प्रति एडवाईजरी भी जारी कर दी गई है |गंगा के किनारे बसे घरों को कहीं सुरक्षित स्थान पर जाने को कह दिया गया है|
गौरतलब है की उत्तरकाशी में भारी बारिश और बादल फटने से छेत्र में जल प्रलय की सी स्थिति हो गई है १०० से अधिक लोग लापता बताये जा रहे है मरने वालों की संख्या दस हो गई है|जल के वेग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें अन्य भवनों के साथ एक चार मंजिला भवन भी बह गया है|