Ad

आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने अपना रविवासरीय अवकाश सफाई अभियान को समर्पित किया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप]के यूथ विंग ने अपना रविवासरीय अवकाश सफाई अभियान को समर्पित किया आज इनकी पहली सालगिरह भी है
रविवार को “आप” की यूथ विंग ने अपनी पहली सालगिरह पूरी दिल्ली में सफ़ाई अभियान के साथ मनाई।
यूथ विंग ने संगठन के स्तर पर अपनी टीम को चौदह ज़िलों में बांटा है और हर जिले की टीम ने अपने अपने ज़िले में सड़कों पर उतर कर सफ़ाई की। प्राप्त विज्ञपति के अनुसार पार्टी की यूथ इकाई ने अपने कार्यक्रम को तीन हिस्सों में बांट रखा था जिसके तहत सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने सड़कों और गलियों की सफ़ाई की, दूसरे हिस्से में सुबह 11 बजे 2 बजे तक गली मोहल्लों में डेंगू से बचाव के लिए फोगिंग की और लोगों की टंकियां और कूलर्स की सफ़ाई की। कार्यक्रम के तीसरे हिस्से में शाम 3 बजे से 5 बजे तक पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने अपने इलाके में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जिससे दिल्ली की हरा-भरा और स्वस्छ बनाने में मदद हो सके।
पिछले एक साल में अलग सामाजिक मुद्दों पर सड़क पर उतर लड़ाई लड़ने वाली आप यूथ विंग के कार्यकर्ताओंं ने संगठन की पहली सालगिरह भी लोगों और दिल्ली की जनता की सेवा करके ही मनाई। इस मौके पर यूथ विंग के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष श्री अंकुश नारंग ने बताया कि हमने दिल्ली समेत देशभर के युवाओं से ही आग्रह किया था वो हमें बताएं कि हम सबको ये दिन कैसे मनाना चाहिए, जिसपर युवाओं ने हमें एकमत होते हुए आदेश दिया था