Ad

उत्तर प्रदेश भयंकर तपिश से झुलसा:कल भी राहत की कोई उम्मीद नहीं

[लखनउ]उत्तर प्रदेश में भयंकर तपिश के रूप में झुलसाने वाली गर्मी का दौर जारी है और तपिश की इस प्रचंडता से हाल-फिलहाल राहत मिलने की संभावना भी नहीं हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ज्यादातर मण्डलों में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। इस दौरान मेरठ +आगरा+गोरखपुर+वाराणसी+फैजाबाद+इलाहाबाद+कानपुर+लखनउ+ बरेली+आगरा+ झांसी + मुरादाबाद मण्डलों में अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान में खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी और दिन का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 45 . 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।मेरठ में सुबह ३२ डिग्री सेल्सियस से बढ़ कर अब ४३ डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है मौसम विभाग ने आने वाले कल में भी ४४ डिग्री सेल्सियस का अनुमान लगाया है