Ad

अजय देवगन एस जी पी सी की शरण में जायेंगे

अपनी नई फिल्म सन आफ सरदार पर घिर आये विवादों के बादलों को छांटने के लिए अब अजय देवगन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की शरण में जायेंगे|
आल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा इस फिल्म के खिलाफ आवाज उठाये जाने के बाद फिल्म ‘सन आफ सरदार’ का मामला गंभीर हो गया है।
फिल्म में सिख कौम के प्रति कुछ भी गलत नहीं है इसलिए अपना स्पष्टीकरण देने के लिए फिल्म एक्टर व फिल्म के डायरेक्टर अजय देवगन सोमवार को अमृतसर पहुंच रहे है। अजय देवगन फिल्म ‘सन आफ सरदार’ को रिलीज करवाने से पहले एसजीपीसी के अधिकारियों को बंद कमरे में फिल्म दिखाएंगे। अजय देवगन के साथ उनके दोस्त व फिल्म एक्टर संजय दत्त भी अमृतसर पहुंच रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म के खिलाफ सिख छात्र संघ के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को एक पत्र 27 अगस्त को लिख कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी। क्योंकि यू ट्यूब पर इस फिल्म के दिखाए गए कुछ अंशों को सिख कौम विरोधी बताया गया था और इन दृश्यों को सिख कौम के खिलाफ बताया जा रहा था।
इस संबंध में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के वकील नवकिरण सिंह ने एक कानूनी नोटिस भी फिल्म के निर्माताओं को भेज कर कहा था कि फिल्म में सभी विवादस्पद दृश्यों का हटाया जाए।
इसी संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने व फिल्म को एसजीपीसी सदस्यों को दिखा कर क्लीन चिट लेने के लिए अजय देवगन अमृतसर पहुंच रहे है
गौरतलब है की अजय देवगन और संजय दत्त दोनों पंजाबी ‘ बेक ग्राउंड स हैं और इन्होने कहा भी है की उनके परिवार में सिख धर्म के लिए विशेष आदर रहा है|