Ad

ऍनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय की किताब २०१९ के चुनावों में मचाएगी तहलका

[नयी दिल्ली] ऍन डी टी वी के संस्थापक पत्रकार प्रणय रॉय की किताब २०१९ के चुनावों में मचाएगी तहलका
देश के लोकप्रिय टीवी चैनल ऍनडीटीवी के संस्थापक पत्रकार प्रणय रॉय की अगले साल आने वाली है
इस किताब में चुनावी राजनीति के गहराते सवालों के जवाब देने और आम चुनावों की गुत्थी सुलझाने के प्रयास किये गए हैं
इस किताब का नाम अब तक तय नहीं हुआ है। यह किताब चुनाव विश्लेषण, वास्तविक शोध और अब तक अंधेरे में रहे तथ्यों पर आधारित है।
देश के 1952 में हुए पहले आम चुनाव से शुरू होने वाली यह किताब भारत के चुनावी इतिहास की समूची यात्रा को समेटती है।
रॉय ने अपने इस नए काम के बारे में बताते हुये कहा, ‘‘ कुछ महीनों में हम बड़े लोकसभा चुनाव का सामना करेंगे। चुनावों से अधिक रोमांचक कुछ नहीं हो सकता और विश्च में भारत के चुनावों से अधिक रोमांचक और कुछ नहीं होता।