Ad

चीन में चीनी मिस ने सौन्दर्य धुनों पर २०१२ का वर्ल्ड खिताब जीता|

चीन में चीनी मिस ने सोंदर्य की मनलुभावन धुनों पर २०१२ का वर्ल्ड खिताब जीता|
भारतीय हाट चोईस वन्या मिश्रा को सातवाँ स्थान मिला| इस प्रतियोगिता में १२५ देशों से प्रतिभागी भाग लेते हैं|
चेन की मिस यू वेन्सिया ने शनिवार को मिस वर्ल्ड 2012 का खिताब अपने नाम किया|यह चीन में जाने वाला दूसरा वर्ल्ड रिकार्ड है|इससे पूर्व 2007 में झांग झिलिन ने यह खिताब जीता था|
मिस वेल्स सोफी एलिजाबेथ फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि सेकंड रनर-अप रहीं मिस ऑस्ट्रेलिया जेसिका मिशैल।

मिस इंडिया वन्या मिश्रा सात फाइनलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं। उन्होंने मिस ‘ब्यूटी विद अ पर्पस’ और मिस ‘सोशल मीडिया’ खिताब भी जीते।

चीन की माइनिंग सिटी ओरडोस में आयोजित स्पर्धा में मिस वर्ल्ड 2011 इवियान सारकोस ने यू वेन्सिया को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया। वेन्सिया म्यूजिक स्टूडेंट हैं। आगे चलकर वह म्यूजिक टीचर बनना चाहती हैं।