Ad

प्रो0 वामन केन्‍द्रे बने राष्‍ट्रीय नाट्य वि‍द्यालय (एनएसडी) के पांच साल के लिए नि‍देशक

सरकार ने प्रो0 वामन केन्‍द्रे को एनएसडी का नि‍देशक नि‍युक्‍त कि‍या
सरकार ने प्रो0 वामन केन्‍द्रे को राष्‍ट्रीय नाट्य वि‍द्यालय (एनएसडी) का नि‍देशक नि‍युक्‍त कि‍या है। उनकी नि‍युक्‍ति‍पदभार ग्रहण करने की ति‍थि‍से पांच वर्ष के लि‍ए हुई है।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय विश्व में रंगमंच का प्रशिक्षण देने वाले श्रेष्ठतम संस्थानों में से एक है |भारत में यह अपनी तरह का एकमात्र संस्थान है जिसकी स्थापना संगीत नाटक अकादमी ने 1959 में की थी। इसे 1975 में स्वायत्त संगठन का दर्जा दिया गया, जिसका पूरा खर्च संस्कृति विभाग वहन करता है।
इसका उद्देश्य रंगमंच के इतिहास, प्रस्तुतिकरण, दृश्य डिजायन, वस्त्र डिजायन, प्रकाश व्यवस्था और रूप-सज्जा सहित रंगमंच के सभी पहलुऔं का प्रशिक्षण देना है