Ad

बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

PresidenBarackObama , God bless you all. And may God bless the United States of America.

 बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने आज राष्ट्र की आज़ादी के दिवस पर वाशिंगटन डी सी से राष्ट्र को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में किसान+अध्यापक +उद्यमी, उद्योगपति आदि समाज के अभी वर्गों की पीडियों के यौगादान की सराहना की|उन्होंने सेना के उन वीरों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने राष्ट्र और राष्ट्र के बाहरअपनी सेवाए और बलिदान दिया है| उन्होंने अपने संबोधन की शुरात में ही परेड+खाना +आतिशबाजी और परिवार के सदस्यों के मिलन के साथ सुरक्षित और प्रसन्न स्वंतंत्रता दिवस मनाने की शुभ कामनाएं दी |
राष्ट्रपति ने २३७ वर्ष पूर्व प्राप्त आजादी के महत्त्व पर भावपूर्ण तरीके से प्रकाश डालते हुए कहा के १७७६ की चार जुलाई को चंद देश भक्तों ने अपनी स्वंत्रता की घोषणा करते हुए मानवीय एकता का सन्देश दिया था जिसके अंतर्गत हम लोग उपनिवेश नही बल्कि अमेरिकन हैं|हमारा भाग्य अब तय नही किया जाएगा हमारा भाग्य अब हमारे द्वारा ही तय होगा|यह गूँज पूरे विश्व में सुनी गई|
 बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी

बराक ओबामा ने स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र को बधाई दी


हमारे विषय में अनेकों दुर्भावनाए पैदा करने का प्रयास किया गया लेकिन हमने इन्हें जुठलाते हुए मात्र २३७ वर्षों में विश्व का सिरमौर राष्ट्र बना दिया है|अपने पूर्वजो के बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को हमें आगे बढ़ाना है| इस अवसर पर व्हाईट हाउस में सैनिक और उनके परिवारों का सम्मान किया गया बैंड की मादक धुन पर घंटों लोग झूमते रहे|आकर्षक आतिश बाजी के नज़ारे दिखाए गए |अमेरिका के छोटे बड़े शहरों में भी यही नज़ारा था |न्यू मेक्सिको राज्य में भी आतिश बाजी का आनद लेने के लिए हजारों की संख्या, में लोग मैदानों में जुटे और उत्सव मनाया |
file photos
Courtesy White House
Barack Obama Dancing WITH HIS WIFE ON 4/7/2010 file photos