Ad

भारत के आध्यात्मिक दूत स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस को हरियाणा में “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाया जाएगा:सीएम

भारत के आध्यात्मिक दूत स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को हरियाणा में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा|हरियाणा में १२ जनवरी को नेशनल यूथ डे के रूप में मनाया जाएगा |इसकी जानकारी मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फेस बुक पर अपलोड की है | श्री खट्टर ने पोस्ट किया है के स्वामी विवेकानंद को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश भर में नई खेल नीति की लागू की जाएगी |
हरियाणा फिजिकल एक्टिविटीज एंड स्पोर्ट्स पालिसी -२०१५ नाम की इस नीति को [Haryana Physical Activities and Sports Policy-2015] को खिलाडियों को समर्पित किया जाएगा |इस दिन मैराथन +सेमिनार्स आयोजित किये जायेंगे |
स्वामी विवेकानंद का जन्म का नाम नरेंद्र नाथ दत्ता था इनका जन्म कलकत्ता में १२ जनवरी 1863 में हुआ बचपन से इन्हें संत रामकृष्णा जी ने प्रभावित किया और इन्होने हिन्दू साधु के रूप में विश्व भर में भारतीयता की अलख जगाई इनकी स्मृति में कन्याकुमारी में तीन समुद्रों के संगम के बीच विश्व प्रसिद्द विवेकानंद स्मारक बना हुआ है | अमेरिका के शिकागों में १८९३ में दिए भाषण के लिए इन्हें इंडिया का स्पिरिचुअल एम्बेसडर भी कहा गया है |१९०२ में इनकी मृत्यु हुई|