Ad

मेरठ छावनी परिषद की चुनौतियों का सामना करने को राजीव श्रीवास्तव ने सीईओ पदभार ग्रहण कर ही लिया

Rajiv Shrivastava

Rajiv Shrivastava

[मेरठ] मेरठ की ऐतिहासिक छावनी की परिषद में व्याप्त चुनौतियों का सामना करने के लिए राजीव श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को सीईओ पद भार ग्रहण कर लिया |कार्यवाहक अधिकारी नरेंद्र नाथ ने जबलपुर से आये श्रीवास्तव को यह कार्यभार सौंपा|
नए युवा सीईओ के आने से ठहरी हुई छावनी में विकास होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है | गौरतलब है के बीते छह महीनों से छावनी का विकास रुका हुआ है | नए चुने हुए बोर्ड की बैठक भी अटकी हुई है |
Mr Nath Taking charge From Out Going CEO

Mr Nath Taking charge From Out Going CEO

परिषद की अनेकों मल्टी लेवल पार्किंग+कम्युनिटी सेंटर जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं को परवान चढ़ाने के साथ छेत्र में सुरसा से फैले अतिक्रमण से निबटने में नए सी ई ओ को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करनी होगी इसके अलावा स्मार्ट सिटी जैसी योजनाओं में छावनी को भी शामिल करने में अहम भूमिका निभानी होगी