Ad

रणबीर कपूर की ‘बर्फी’ ऑस्कर के चयन कर्ताओं के मुंह में मिठास घोलने में फीकी साबित हुई Burfy Is Not So Sweet For Oscar

Burfy Is Not So Sweet For Oscar

अनुराग बसु की अच्छी +मैसेज देने वाली और साफ-सुथरी हिट फिल्म ‘बर्फी’ ८५वे ऑस्कर के चयन कर्ताओं के मुंह में मिठास घोलने में फीकी साबित हुई | बर्फी’ को विदेशी फिल्मों की श्रेणी में रखा गया था| गौरतलब है कि २१ दिसंबर को को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी और कहा कि आस्कर के पहले पड़ाव को पार करने पर हमें [फेडरेशन]लगा था कि ‘बर्फी’ आसानी से जंग जीत जायेगी लेकिन अफसोस ‘बर्फी’ लड़ाई से बाहर हो गयी। अब इस विदेशी फिल्मो की श्रेणी में केवल 9 फिल्में बची हैइनमे [१]`एमोर` (आस्ट्रिया), [२]`वार विच` (कनाडा), [३]`नो` (चिली), [४]`ए रॉयल एफेयर` (डेनमार्क), [५]`द इन्टचेबल्स` (फ्रांस), [६]`द डीप` (आईसलैंड),[७] `कॉन-तिकी` (नॉर्वे),[८]`बियोंड द हिल्स` (रोमानिया) व `[९]सिस्टर` (स्विटजरलैंड) शामिल हैं
इस साल की हिट फिल्म में शुमार फिल्म ‘बर्फी’ में प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और इलियाना ने लीड रोल किया है। फिल्म में रणबीर एक गूंगे-बहरे के रोल में हैं तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ऑटिज्म से पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म ने भारत में अच्छा बिजनेस किया है लेकिन आॉस्कर के लिए नामाकन के बाद भारत में बड़ा बवाल मचा था इस फिल्म को लेकर अनुराग बसु पर लोगो ने नक़ल करने के आरोप भी लगाये थे | बंगाली निर्माता-निर्देशक रितुपर्णो घोष ने अनुराग बसु की बर्फी पर सवालिया निशान लगाया था। । 85वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह के लिए फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 75 फिल्में दौड़ में थीं।’पानसिंह तोमर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों को छोड़कर ‘बर्फी’ को ऑस्कर के लिए भेजे जाने पर फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जमकर आलोचना हुई थी।
नामांकनों की अंतिम सूची 10 जनवरी को घोषित की जाएगी।

Comments

  1. nike james says:

    I want to encourage yourself to continue your great posts, have a nice day!asdf456sd4f6s4ad6f5

    1. Jamos says:

      Thanks For Encouraging Comments. Please keep visiting the site