Ad

वयोवृद्ध ऐ के हंगल ने भी पेकअप किया

वयोवृद्ध अभिनेता और वाम पंथी विचारों वाले ऐ के हंगल ने आज सुबह ९ बजे मुम्बई में अंतिम साँस ली |
वयोवृद्ध अभिनेता अवतार किशन हंगल[ ए के हंगल] की तबीयत ज्यादा खराब होने पर । मुंबई के आशा पारिख हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था
हालत में सुधार नहीं दिखने के कारण उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गयाथा
दरअसल, घर में गिरने की वजह से उनके हिप में फ्रेक्चर हुआ था जिसे ऑपरेट नहीं किया जा सकता है। ए के हंगल उम्र 95 साल थी और उन्हें 16 अगस्त को मुंबई के उपनगरीय इलाके में सांताक्रूज के आशा पारिख हॉस्पीटल में एडमिट किया गया था।गिरने से उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी लेकिन उनकी उम्र और शरीर को देखते हुए इसे ऑपरेट करने का रिस्क एवोयड किया गया
एके हंगल 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से नमक हराम+, शोले+, शौकीन+गर्म हवा और ‘आईना’ है। जिनमें उनकी भूमिका काफी बेहतरीन थीश्री हंगल ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं के साथ अभिनय किया है|लगान में उनके रोल को कम करके दूसरे अभिनेता को दे दिया गया मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हमेशा आगे की तरफ देखते रहे|सियालकोट पकिस्तान से आये श्री हंगल ने तीसरी कसम से फ़िल्मी करियर शुरू किया था |अपनी इसी जुझारू प्रवर्ति के फलस्वरूप उन्हें पद्मभूषण एवार्ड से भी अलंकृत किया जा चुका है| श्री हंगल का नाटकों से भी विशेष लगाव रहा है|और नाटकों में अभिनय को देख कर ही एच एन चट्टोपाध्याय ने उन्हें एक फिल्म में लिया था |सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी+सुभाषघई ने श्री हंगल के निधन पर दुःख व्यक्त किया है|

Comments

  1. Evonne says:

    Simply desire to say your article is as astonishing. The clarity for your post is just excellent and that i could think you are an expert on this subject. Fine with your permission allow me to seize your feed to stay updated with forthcoming post. Thank you a million and please carry on the enjoyable work.

  2. Thanks like your वयोवृद्ध ऐ के हंगल ने भी पेकअप किया | Jamos News and Features

  3. Between me and my husband we’ve owned more MP3 players over the years than I can count, including Sansas, iRivers, iPods (classic & touch), the Ibiza Rhapsody, etc. But, the last few years I’ve settled down to one line of players. Why? Because I was happy to discover how well-designed and fun to use the underappreciated (and widely mocked) Zunes are.

    1. Jamos says:

      Thanks for liking the post Please keep visiting the site

  4. I simply want to say I am very new to weblog and actually enjoyed this page. Almost certainly I’m going to bookmark your website . You surely come with fabulous article content. Thanks a bunch for sharing with us your website.

    1. Jamos says:

      Thanks for liking the post Please keep visiting the site