Ad

सतह से सतह पर परमाणु मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक बढ़ी: देसी पृथ्‍वी-II मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

पृथ्‍वी-II मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण
ओडि़शा के तटीय क्षेत्र चांदीपुर स्थित परीक्षण परिसर में भारत में ही तैयार सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु समर्थ पृथ्‍वी-II मिसाइल का विशिष्‍ट रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) की एक मिसाइल इकाई द्वारा सफल परीक्षण किया गया
। इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है। यह परीक्षण बिना किसी बाधा के पूरा किया गया और मिसाइल ने अपने लक्ष्‍य पर सटीक मार की। इस परीक्षण ने एसएफसी इकाइयों द्वारा स्‍वतंत्र रूप से इकाइयों की परीक्षण करने की प्रामाणिकता स्‍थापित की है।
मिसाइल इकाई के कमान अधिकारी ने कहा कि ऐसे सफल प्रशिक्षण परीक्षण किसी भी स्थिति के लिए हमारी तैयारी दर्शाते हैं और साथ ही भविष्‍य की चुनौतियों का सामना करने में भारत के शस्‍त्रागार की विश्‍वसनीयता को प्रदर्शित करते हैं।
नियमित रूप से होने वाले प्रशिक्षण अभ्‍यास के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा यह मिसाइल एसएफसी के भंडार से चुनी गई थी। उच्‍च सटीकता खोजी युक्ति तंत्र से लैस यह मिसाइल इस प्रशिक्षण अ‍भ्‍यास के लिए तय किये गए लक्ष्‍य व तकनीक संबंधी सभी मापदंडों पर खरी उतरी है।